[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दिनांक 6 जून मंगलवार साम 4 बजे के करीब आए अंधड़ ने तीन मूक पशुओं जीवन लीला की समाप्त



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम कोड साइयो की ढाणी में लगी आग से एक गाय व उसका बछड़ा,एक भैंस की एक वर्ष की बछड़ी जल कर मर गए वही एक भैंस रस्सी तोड़ कर भाग जाने से जान बचा पाई परंतु आग से वह भी जुलस चुकी हे। साथ ही बाड़े में रखा 2-3 पांखला चारा भी जल कर राख हो गया ।

किसान रहमान साई ने बताया की हमारे जीवन यापन का यही साधन था इन्ही पशुओं के दूध से घर का खर्च चलता था उक्त घटना की सूचना ग्राम सरपंच दौलत राम रावल, पशु चिकित्सा अधिकारी उपेंद्र नाथ, पटवारी राजेंद्र मीणा, व संबंधित थाना थांवला को दे दी गई हे।

*आग लगने का कारण* बाड़े के ऊपर से निकल रही 11kv की लाइन को बताया गया हे पड़ोसियों के मुताबिक पहले लाइन के तार भिड़े और उसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया आग पर ग्रामीण जन और पड़ोसियों के टैंकर द्वारा काबू पा लिया गया हे।

पड़ोसी सुशील, शिवकरण, पूसाराम, उमेदराम, ने बताया अंधड़ थोड़ी कम नहीं हुई होती तो आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाता था।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]