[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उ प रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने किया अलवर व महवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक विजय शर्मा ने 11 जून को अलवर व महवा रेलवे स्टेशन पर रिले रूम एवं एस एंड टी विभाग के उपकरणों एवं संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के साथ संरक्षण संबंधी संवाद किया गया जिसमें रेल संचालन मे रेलवे मशीनरी एवं उपकरणों की मरम्मत व अनुरक्षण कार्य करते समय कभी भी लघु तरीके (शॉर्टकट) नहीं अपनाने हेतु निर्देश दिए


महाप्रबंधक ने वर्तमान में चल रही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का गहनता से निरीक्षण किया और इसे बेहतर रखरखाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए अलवर स्टेशन पर इंजीनियरिंग, परिचालन, संकेत एवं दूरसंचार, विद्युत कर्षण एवं विद्युत विभाग के लगभग 100 कर्मचारी उपस्थित हुए, जिनके साथ महाप्रबंधक द्वारा गाड़ी संचालन एवं उससे संबंधित कार्यशील उपकरणों की मरम्मत और अनुरक्षण कार्यों के दौरान अपनाई जा रही कार्य पद्धति के बारे में गहराई से जानकारी ली गई साथ ही कर्मचारियों से रेलवे मशीनरी की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यों को संचालित करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई ,

उन्होंने बताया कि
रेल संचालन एवं उनसे संबंधित उपकरणों जैसे ट्रैक संकेत एवं दूरसंचार उपकरणों पर शिरोपरी विद्युत लाइन, कर्षण लाइन की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य हेतु रेलवे द्वारा नियम निर्धारित किए गए हैं इन उपकरणों की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षित कुशल व दक्ष कर्मचारी उपलब्ध हैं जो नियमों की पालना करते हुए रेलवे का सुरक्षित संचालन एवं मरम्मत अनुरक्षण की सुरक्षित प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए, साथ कोई भी लघु तरीका (शॉर्टकट)किसी कर्मचारी द्वारा नहीं अपनाया जाना चाहिए


निरीक्षण के दौरान महा प्रबंधक के साथ जयपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, मंडल अभियंता (पूर्व ) एवं जूनियर स्केल के अधिकारी तथा सभी विभागों के निरीक्षक भी उपस्थित रहे उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी सजगता से किए जाने व किसी भी असुरक्षित स्थिति में ट्रेन को पाए जाने पर उसे रोकने में किसी प्रकार का संकोच नहीं किए जाने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]