[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कलयुग में पार उतरने का एकमात्र सहारा भागवत कथा -सुदर्शन महाराज


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ


रूण-स्थानीय श्याम मंदिर में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ।

इससे पहले कथा प्रवक्ता संत सुदर्शन महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा जुलूस के साथ प्रारंभ हुई जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए भोमिया सा मंदिर से कथा स्थल तक पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए ,डीजे पर ठुमके लगाते हुए भाग लिया।

कथा के प्रथम दिवस भागवत का माहात्म्य में भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा ओर गोकर्ण महाराज की कथा श्रवण करवाई। इस दौरान महाराज ने बताया कलयुग में भवसागर से पार उतरने का एक मात्र सहारा भगवान का कीर्तन हैं ।

इस दौरान आचार्य प्रहलाद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत का पूजन अर्चन करवाया। जुलूस में काफी संख्या में ग्रामीण जनो ने भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]