फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा आबकारी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक कंटेनर 180 पेटी हरियाणा कीअंग्रेजी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आबकारी थाना फुलेरा के पेट्रोलिंग ऑफिसर नरेंद्रसिंह सांजू ने बतायाकिआबकारीआयुक्त कुमारपाल गौतम के आदेशनुसार ,अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राकेश शर्मा , जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण बाबू लाल जाट,व आबकारी अधिकारी (ईपीएफ) जयपुर ग्रामीण ज्ञान प्रकाश मीणा के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी अधिकारी (ईपीएफ) जयपुर ग्रामीण आरपीएस कैलाश चौधरी के सुपरविजन में (RPS) AEO EPF जयपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में अन्य राज्य की शराब के विरुद्ध कार्यवाही में बुधवार को फुलेरा आबकारी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही

एक ट्रक कंटेनर 6 चक्का से कुल 180 पेटियां अंग्रेजी शराब फ़ॉर सेल इन हरियाणा की रॉयल चैलेंज व्हिस्की (बोतल पैकिंग) की बरामद कर अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र हुक्मा प्रजापत निवासी गिरधरपुरा थाना बदनौर जिला भीलवाड़ा को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसकार्यवाही में सिपाही रूप सिंह व सुमेर सिंह का विशेष सहयोग रहा। मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।