[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीड बॉल से किया पौधारोपण।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला एसोसिएशन जयपुर द्वारा स्काउट केंद्र फुलेरा पर जिला संगठन आयुक्त नरेंद्र कुमार शर्मा, जिला सचिव जॉली शुक्ला के नेतृत्व में स्काउट गाइड, रोवर रेंजर और कब बुलबुल का प्रशिक्षण एवम जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के दौरान स्काउट गाइडस द्वारा पौधारोपण करने के उद्देश्य से सीड बॉल तैयार की गई। तैयार सीड बॉल्स को दादू पालंका भेराणा धाम की पहाड़ी पर हाईक गतिविधि के दौरान लेकर जाया गया, एवम पहाड़ी पर विभिन्न स्थानों पर खड्डे खोदकर मिट्टी में सीड बॉल दबाया गया।

सीड बॉल से पौधरोपण में स्काउट गाइड बहुत उत्साहित रहे और पहाड़ी के प्राकृतिक सौंदर्य को देख स्काउट एंड गाइड्स प्रफुल्लित हुए वही पहाड़ी का अवलोकन करते हुए कई स्थानों पर सीड बॉल मिट्टी में दबाई गई,स्काउटगाइड ने भेराणा धाम के ऐतिहासिक एवम धार्मिक महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

रोवर लीडर मनोज सोनी, गजराज महावर, स्काउट मास्टर घनश्याम कुमावत, प्रकाश सिंह और दीपक कुमावत ने स्काउट गाइड को पहाड़ी पर हाईकिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।

स्काउट केंद्र पर कब मास्टर आशीष कौशिक द्वारा अनुमान लगाना एवम दिशा ज्ञान हेतु कंपास की जानकारी दी गई। सुरेंद्र सैनी एवम प्रीति गुप्ता द्वारा नन्हे कब बुलबुल के लिए मनोरंजक खेल आयोजित किये।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]