[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जोधपुर जिले की बिलाड़ा नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार



एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये पप्पूराम बैरवा कनिष्ठ अभियंता, नगर पालिका बिलाड़ा, को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कच्ची बस्ती योजना में मौका रिपोर्ट तैयार कर पट्टा जारी करने की एवज में पप्पूराम बैरवा कनिष्ठ अभियंता, नगर पालिका बिलाड़ा, जिला जोधपुर द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।



जिस पर एसीबी, जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्रीमती अनु चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये पप्पूराम बैरवा पुत्र श्री बालूराम बैरवा निवासी ग्राम हाड़ली, तहसील एवं पुलिस थाना बैजूपाड़ा, जिला दौसा हाल कनिष्ठ अभियंता, नगर पालिका बिलाड़ा जिला जोधपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]