[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांभर -फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक आयोजित ।


मोखमपुरा पर 25 जून को आयोजित आंदोलन की तैयारी को लेकर की चर्चा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर- फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कल सायं 7:30 समाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत (डीडी), कांग्रेस नेता या विधायक प्रत्याशी विद्याधर चौधरी, समाजसेवी ऐड. कानाराम कुमावत व मानाराम के संयुक्त नेतृत्व में हलवाई बाजार स्थित कुकू बाबा की बगीची में फुलेरा के जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं व्यापारियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों युवाओं व निवासियों के साथ बैठक आयोजित कर सांभर फुलेरा को जिला बनाने की कवायद को मूर्त रूप देने के लिए चर्चाकी गई।

सर्वप्रथम सरकार की सद्बुद्धि के लिए उपस्थित जनसमूह के द्वारा हनुमान चालीसा का पठन किया गया। बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, पूर्व पार्षद, विजय पापटवान, पार्षद डॉ पुखराज स्वामी, कांग्रेस के शैलेंद्र शर्मा शहीत प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार रख कर सुझाव दिए, उन्होंने 25 जून को मोकमपुरा में होने वाले महापड़ाव मैं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चलने काआह्वान किया

इसमौके पर विद्याधरचौधरी ने उपस्थित जनसमूह को कहा कि मैं मेरे पिताजी के बताए पद चिन्हों पर चलकर फुलेरा क्षेत्र की सेवा करने के लिए आया हूं, मुझे यहां से लाभ,लोभ की लालसा नहीं है, आज फुलेरा क्षेत्र को मेरी आवश्यकता है इसलिए मैं अपना कर्तव्य मानकर आपकी सेवा में तैयार हूं और मैं पहलाव्यक्ति होंगा जो मोकमपुरा पहुचुंगा चाहे सरकार या प्रशासन मेरे साथ कुछ भी सलूक करें।

समाजसेवी दीनदयाल कुमावत ने कहा कि सांभर फुलेरा जिला बनाओ मुहिम अब रोके नहीं रुक सकती चाहे सरकार, प्रशासन और पुलिस कितना भी दमखम लगाएं, हमारी इस जायज मांग और फुलेरा की जनता के हक को रुकने नहीं देंग, डीडी कुमावत ने उपस्थित जनसमूह एवं फुलेरा की जनता से आग्रह किया है कि 12 माह में केवल 1 दिन इस महापड़ाव रूपी यज्ञ में आहुति देने के लिए समय निकालें वरना फिर पछताना पड़ेगा, उन्होंने 25 जून को मोकमपुरा चलने के लिए क्षेत्र के जन जन से आव्हान किया, इसी प्रकार एड कानाराम कुमावत एवं मानाराम ने भी अपने पुर जोर शब्दों में जिला बनाने की मुहिम में भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, महावीरजैन, निर्मल शर्मा, प्रमोद मीणा, विनोद अरोड़ा, दिलीप सुरोलिया, अनिल शर्मा टीटू, राकेश गोठवाल, राकेश वर्मा, सुरेश सारस्वत, त्रिलोक शर्मा, राकेश गोठवाल, संजय वार्ष्णेय, गोविंद सिंह बडगूजर गौरी शंकर सैनी, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]