[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नोखा रामद्वारा में चातुर्मास को लेकर तैयारियां शुरू


रूण फखरुद्दीन खोखर

ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

रूण-निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता स्थित दाता गुलाबदास महाराज की तपोभूमि के गुलाबदास आश्रम में इस बार भी 29 जून से भव्य चातुर्मास का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप हैं दिया जा रहा है।

मंगलवार को अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ भक्तों ने तैयारियों का जायजा लिया। आश्रम के युवा संत रामवल्लभ महाराज और प्रवक्ता गजेंद्र सैन ने बताया कि इस बार युवा भजन सम्राट सुखदेव महाराज के आने से भक्तों की अपार भीड़ रहेगी, जिनके ठहरने व खाने पीने की उचित व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई है, जिसमे अनेक भक्त सहयोग कर रहे है ।तेज गर्मी को देखते हुवे भक्तों ने हाई रेंज के कूलर और वाटर कूलर भी भेंट किए है। इसी के साथ कॉपरेटिव अध्यक्ष बनवारी सांखला ने संतों को बताया कि मेरा वाहन चतुर्मास तक निशुल्क सेवा में हाजिर रहेगा।

आश्रम के महंत त्यागी रामप्रकाश महाराज ने बताया कि इस बार चातुर्मास में महान संत गुलाबदास महाराज के साथ दो चतुर्मासों में हिस्सा लेने वाले वयोवृद्ध संत हिनकी वाले महाराज भी दो माह तक नोखा में कथा के दौरान गुलाबदास महाराज के जीवन के बारे में विशेष जानकारियां देंगे। इसी के साथ संत तुक्काराम महाराज भादवासी, संत मांगीलाल महाराज सहित अनेक संत महात्मा चातुर्मास में भाग लेंगे चातुर्मास को लेकर हुई तैयारियों का जायजा लेने सीताराम कमेडिया, देवकरण मुंडेल, बनवारी लाल सांखला, भंवर लाल कटारिया, धन्नाराम कटारिया ,रूपाराम कमेडिया, रामाकिशन ताड़ा,रामप्रकाश रियाड़ गुणसिंह भाटी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]