[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

“साम्भर- फुलेरा को जिला बनाने के लिए बालाजी शरणम गच्छामि। बालाजी को की पुकार सुन लो गहलोत सरकार।


फुलेरा(दामोदरकुमावत) सांभर फुलेरा को जिला बनाने को लेकर शुक्रवार को व्यापार महासंघ द्वारा हलवाई बाजारस्थित कू कू बाबाकीबगीची में सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ किये गये ।

गौरतलब है कि सांभर- फुलेरा को जिला बनवाने के लिए कस्बे की जनता काफी वर्षों से संघर्ष करतीआई है हाल ही जिला बनाने की मांगको लेक 25 जून को फुलेरा विधानसभा क्षेत्रकीजनता ने मोखमपुरा मे महापड़ाव कर सरकार को चेताया था,

ओर कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जिला बनाने की पुरजोर मांग कर चुके।इसी संदर्भ मे आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित मिटिंग मे फैसला लिए जाने वाला है ।इस मिटिंग मे राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए श्री बालाजी की कृपा होजाने की उम्मीद को लेकर कस्बे के व्यपारियो व आमजन ने सामुहिक रूप से कुकू बाबा की बगीची में स्थित वीर हनुमान जी मंदिर के समक्ष हनुमान चालीसा के सात बार पाठ किए हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]