[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण भोमियासा महाराज का मेला आज


रूण फखरुद्दीन खोखर


दूरदराज से पहुंचने लगे हैं श्रद्धालु, सजने लगी दुकाने


रूण-गांव रूण में हर वर्ष की तरह गुरु पूर्णिमा और पुण्यतिथि के अवसर पर सिहड़देव भोमियासा महाराज का मेला व जागरण का आयोजन आज सोमवार को होगा। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया हर वर्ष की तरह सिहड़देव भोमियासा महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष में भव्य मेले जागरण के तहत आज पुण्यतिथि और गुरु पूर्णिमा को मद्देनजर रखते हुए सुबह से ही मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे।

इसी प्रकार विभिन्न गांवों के श्रद्धालु अपनी ओर से ध्वजा लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए मंदिर में पहुंचेंगे। धार्मिक एकता के प्रतीक बाबा के दरबार में मेला आयोजन में भाग लेने के लिए हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, यहां पर आपसी एकता की मिसाल देखने को मिलती है। इसी प्रकार मेले में मनिहारी, प्रसाद, फल फ्रूट, झूले, कोल्ड ड्रिंक्स सहित काफी संख्या में रविवार देर शाम तक दुकान वालो का आना जारी था।

इसी प्रकार अप्रवासी राजस्थानी भी विभिन्न राज्यों से अपने इष्ट देवता के दरबार में हाजिरी देने पहुंच गए हैं। इस बार रात्रि जागरण में गायक कलाकार नीता नायक एंड पार्टी, महावीर सांखला, फूलचंद मूंदड़ा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार सोनू नागोरी और महेंद्र देवासी नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे।

कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि इस बार कुचेरा थाने से विशेष टीम सोमवार सुबह से रात्रि जागरण होने तक कानून व्यवस्था संभालने के लिए हाजिर रहेंगे। इन्होंने सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि मेले में अपने वाहन अपनी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षित जगह पर पार्किंग करें और कहीं पर भी चोर उचक्के टाइप कोई संदिग्ध नजर आते हैं तो बीट अधिकारी ओमप्रकाश बुड़ीया से तुरंत संपर्क करें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]