[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उप नेता प्रतिपक्ष 5 को पीह आएंगे


[जुगल दायमा ] हसौर । राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया 5 जुलाई को जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। पूनियां निकटवर्ती ग्राम पीह आएंगे। जहाँ पर गौशाला में आयोजित होने वाले भूमि पूजन एवं जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।


उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को भाजपा नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा किसान मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष अमरचंद जाजड़ा, जिला महामंत्री रामाकिशन खींचड़ एवं भाजपा जिला मंत्री शिवकुमार देशवाल ने पूनियां के दौरे को लेकर सभास्थल का जायजा लेते हुए अन्य व्यवस्थाएं देखी। कार्यक्रम में 37 बीघा भूमि गौशाला को समर्पित की जाएगी। इससे पूर्व बाड़ीघाटी से पूनियां को रैली के रूप में सभास्थल लाया जाएगा। रास्ते में पूनियां शहीद स्मारक एवं अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]