कांग्रेस नेता इरफान अली चौधरी का जन्मदिन जन चेतना संकल्प दिवस के रूप में मनाया

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जन जागृति मंच मकराना द्वारा कांग्रेस नेता इरफान अली चौधरी सदस्य वक्फ विकास परिषद राजस्थान सरकार के जन्मदिन के अवसर पर जन चेतना संकल्प दिवस के रूप में मनाया। मंगलाना रोड स्थित हाजरा पार्क में जन जागृति मंच द्वारा इरफान अली चौधरी के मुख्य आतिथ्य में व अलहाज सैयद गुलाम किबरिया सदर अंजुमन सैयदजादगान दरगाह शरीफ अजमेर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

मकराना विघानसभा क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, व्यापारियों सहित आमजन आयोजन में शरीक हुऐ। जनजागृति मंच के सरंक्षक पण्डित कैलाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इरफान अली चौधरी व चौधरी परिवार का मकराना क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त इरफान अली चोधरी के जन्मदिन को जन चेतना संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय हमारी संस्था ने लिया। आज के दिन हजारों की तादाद में उपस्थित जन समूह की उपस्थिति में भय एवं भ्रष्टाचार मकराना का विकास, आपसी भाईचारे, समानता, ईमानदारी, व्यापार के प्रोत्साहन एवं माफिया मुक्त मकराना का संकल्प लिया। साथ ही मकराना के आने वाले भविष्य को देखते हुऐ आमजन से सही निर्णय लेने की बात कही।

समारोह की अध्यक्षता अलहाज सैयद गुलाम किबरिया ने इरफान अली चौधरी के उज्जवल भविष्य, दीर्घयु एवं स्वास्थ्य की दुआ करते हुए यौमे पैदाइश की मुबारक बाद दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इरफान अली चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारी तादाद में उपस्थित जन समूज ने जो स्नेह सम्मान एवं आर्शीवाद दिया है उसका सदा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा आपके अथाह प्रेम से में निशब्द हू। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अजीवन मकराना क्षेत्र की भलाई, उन्नति के लिए समर्पित रहूँगा अपने जन्मदिन पर उपस्थित आपार जनसमूह, जनप्रतिनिधियो, समाजसेविया, और उपस्थित युवाओं ने जो भव्यता प्रदान की उसके लिए सभी का हृदयतल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। कार्यक्रम संचालन हारून रशीद चौधरी व देवेश स्वामी द्वारा किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer