[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रोटरी क्लब की बैठक हुई आयोजित,विभिन्न सेवा कार्यों के प्रस्ताव हुए पारित



संवाददाता: मोहम्मद शहजाद

रोटरी क्लब मकराना की एक बैठक स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष नारायण सिंह मिन्डकिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान समाज कल्याण एवं विभिन्न सेवा कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही क्लब के शपथ समारोह को इसी माह आयोजित कर नए सदस्यों को जोड़ने, पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पर्यावरण सरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण भी किया गया।

इस दौरान असिस्टेंट गवर्नर ए क्यू कुरैशी, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एवं अध्यक्ष अब्दुल अजीज गहलोत, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सिकंदर खान, सचिव अब्दुल गफ्फार बेहलीम, रामस्वरूप सोलंकी, उत्कर्ष बंसल, कैलाश टांक, महमूद हसन सिसोदिया, रफीक अहमद भाटी, कमल कंकानी, दिनेश शर्मा, पंडित विमल पारीक, मोहम्मद ताहिर कुरेशी, जीशान अली, गोगा राम, अरविंद कुमार आर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]