[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संखवास के हाजियों ने रखा स्नेह मिलन समारोह

रूण फखरुद्दीन खोखर

कई जनप्रतिनिधियों ने भी लिया समारोह में भाग

संखवास-मक्का मदीना की 40 दिनों की मुकद्दस पवित्र हज यात्रा करने के बाद संखवास से 6 हज यात्री सोमवार शाम को अपने गांव संखवास लौटे। गांव में लौटने पर इनका बस स्टेशन से ग्रामीणों ने फूल बरसाकर इनका भव्य स्वागत करते हुए इनके घरों तक पहुंचाया।

मौलाना जियाउद्दीन नूरी ने बताया कि इस बार हाजी सतार अली- हाजन नजमा बानो, हाजी अय्यूब अली- हाजन रशीदा बानो, हाजी बाबूखां -हाजन नजमा बानो हज यात्रा करके लौटे हैं । इन्होंने मंगलवार को अपने घरों में स्नेह मिलन समारोह रखें और भोज का कार्यक्रम भी रखा।

इस अवसर पर मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवतराम डांगा, पूर्व सरपंच अर्जुन राम इनानिया, मूलाराम बांता, वीर तेजा मंदिर खरनाल के सचिव भंवरलाल निंबड़, बैराथल पूर्व सरपंच संपत अली गोरी,शंखवास सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम मेघवाल, ओमप्रकाश गौड़, कानाराम खुड़खुड़िया, भीखमचंद सोनी, हाजी अलीमोहम्मद, हाजी मोहम्मद उस्मान गोरी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और रूण, गवालू, गोवा, बैराथल, नागौर, पीपाड़, मेड़ता सिटी और मेड़ता रोड़ सहित कई गांवों के गणमान्य नागरिक शामिल हुए, इन सभी ने हाजियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया जवाब में हाजियों ने सभी मेहमानों को साफा पहनाकर सम्मान किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]