[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मकराना
संवाददाता: मोहम्मद शहजाद

एंकर —– मकराना शहर में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत श्री महेश बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में आरयूआईडीपी द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम स्थान रीदा बानो, दूसरा स्थान चंचल धारू, तीसरा स्थान प्रतीक्षा सैनी व कविता रांदड ने प्राप्त किया। कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता के प्रति मानवता की अंतरात्मा दृढ़ता से जागृत हुई है लोग न केवल अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक हो बल्कि पर्यावरण की रक्षा में उन्हें भूमिका निभानी चाहिए साथ ही सीवर परियोजना की जानकारी एवं सीवर कनेक्शन के फायदे बताए।

शाला प्रधानाचार्य ब्रजराज किशोर पारीक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए जिससे विधार्थी जागरूक होंगे और कहा कि विद्यार्थी को प्रतिवर्ष पांच पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। कार्यक्रम में रोहिणी राधा व शाला परिवार के अनिल कुमार, जुगल किशोर, बजरंग सिंह, शकुंतला सहित अन्य ने भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]