[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांसद रामचरण बौहरा ने किया जयपुर स्टेशन का दौरा, चल रहे पुनर्विकाश कार्यों का लिया जायजा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन का बुधवार को सांसद रामचरण बोहरा ने दौरा किया। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र नें सांसद बोहरा का स्टेशन पर स्वागत किया।


सासंद बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन के कॉर्नकोर्स हॉल में स्थापित स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित मॉडल का अवलोकन किया । साथ ही जयपुर स्टेशन रि-डेवलपमेंट के पश्चात स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं, पार्किंग की व्यवस्था,स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप मार्ग, कॉर्नकोर्स एरिया,स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन एवं अधिकतम काम आने वाले स्पेस की जानकारी प्राप्त की एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को देखा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये साथ ही जयपुर,गांधी नगर ,जयपुर, खातीपुरा, सांगानेर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

एवं सांसद नें रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की
डीआरएम जयपुर ने रेलवे द्वारा यात्रि सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस मौके पर
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी,जयपुर स्टेशन निदेशक मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विनय टाक, एवं मंडल व मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]