[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपाकार्यकर्ताओं ने हैट्रिक विधायक निर्मल कुमावत का 42 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यकर्ताओं में देखा गया उम्दाजोश, दिन भर बधाई देनेवालों का लगारहा तांता,

फुलेरा ( दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेर रोड स्थित विधायक निवास पर आज प्रातः से ही विधायक निर्मल कुमावत को जन्मदिन की बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा।

विधायक कुमावत का जन्मदिन मनाने के लिए स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम जन ने बड़ी तादाद में विधायक के घर पहुंचकर माला, साफा, पुष्पगुच्छ व मीठामुंह करवा कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारियों ने लाड़ले हैट्रिक विधायक निर्मल कुमावत को 31 किलो की माला एवं 21 मीटर का साफा पहनाया इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पदाधिकारी गण विधानसभा क्षेत्र के पदा अधिकारी एवं कार्यकर्ता ने विधायक निर्मल कुमावत को तीन बार विधायक चुने जाने पर उनके द्वारा किए गए

जनहित कार्यों पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में विधायक निर्मल कुमावत भारी बहुमत से विजय होंगे तथा राज्य मेंभाजपा की सरकार बनेगी और हमारे लाडले विधायक निर्मल कुमावत सरकार में मंत्री होंगे ऐसी स्थानीय एवं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और उपस्थित आम जन ने कामना करते हुए विधायक को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक कुमावत ने कहा की आपका स्नेह मेरे साथ सदैव रहता है उसी का बल है कि मैं आप लोगों की सेवा बढ़-चढ़कर करता हूं आप सभी का ऐसा ही सहयोग बना रहेगा तो भविष्य में मैं आपका सदैव सेवक बनकर ऋणी रहूंगा

और सदैव सुख दुख का सती बिहुला आपने जो स्नेह मुझे दिया ऐसी कृपा सदैव बनाएरखें ऐसा कहते हुए विधायक कुमावत की आंखें नम हो गई। इस मौके पर उपस्थित जन समूह एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा मोदी व निर्मल कुमावत के गगनभेदी नारे लगाए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]