[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांभर फुलेरा ज़िला बनाओ को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,पक्ष व विपक्ष नेताओं को भी किया आग्रह


फुलेरा दामोदर कुमावत)
सांभर -फुलेरा को जिला बनाने के लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर सांभर फुलेरा को शीघ्र ही जिला घोषित करने का आग्रह किया।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डीडी कुमावत ने बताया कि केबिना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेन्द्र सिंह राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया, पूर्व मंत्री विधायक वासुदेव देवनानी विधायक राम लाल शर्मा, व करीब 32 विधायको को ज्ञापन देकर सांभर फुलेरा को जिला बनाने में सहयोग करें का आग्रह किया

डीडी कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर सांभर फुलेराको जिला बनाने के लिए व ज्ञापन के साथ सांभर का शुद्ध नमक व माता शाकंभरी का भव्य चित्र भेट कर, सांभर के नमक का कर्ज और जनता की सांभर फुलेरा को जिला बनाने की मांग का ज्ञापन देते हुए आग्रह किया।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा, फुलेरा पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, गोविंद सिंह बडगूजर,अनिल शर्मा, महावीर बड़जात्या, महेंद्र कुमावत, कमल शर्मा कन्नू सुरेश सांखला शहीत कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]