[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संतरा देवी बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि पर साढ़े तीन दर्जन से अधिक प्रतिभाओं का 24 को होगा सम्मान


लक्ष्मणगढ़ 19 जुलाई। समाजसेविका *श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की नवीं पुण्यतिथि पर 24 जुलाई को शाम 5.15 बजे सैनी भवन* में बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार एवं सैनी समाज की साढ़े तीन दर्जन से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।


संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित समारोह में श्रीमती बागड़ी की नवीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री बाबूलाल सैनी ने बताया कि *ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर गठित चयन समिति की ओर से ट्रस्ट को प्राप्त सूची के अनुसार सैनी समाज की साढ़े तीन दर्जन से अधिक विभिन्न प्रतिभाओं* को सम्मानित किया जाएगा तथा सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। आयोजन समिति के सज्जन कुमार बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, महेंद्र चुनवाल ने बताया कि श्रीमती सुनीता सैनी व श्रीमती सुनीता सोनी को वर्ष 2023 का संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जबकि 10वीं बोर्ड व 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में 80प्रतिशत एवं अधिक, स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी तथा व्यवसायिक कोर्सेज उत्तीर्ण प्रतिभाओं की सूची को फाइनल कर जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन से अधिक *प्रतिभाओं को 24 जुलाई को शाम 5.15बजे आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित* किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]