[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आदर्श विधिक सेवा केन्द्र का हुआ विधिवत शुभारम्भ


माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी “आदर्श विधिक सेवा केन्द्र“ योजना का आज ताल्लुका विधिक सेवा समिति (न्यायालय परिसर) जायल में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) महोदय मेड़ता श्री मदनलाल भाटी द्वारा फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं व पक्षकारों के साथ श्री मदनलाल भाटी द्वारा संवाद किया गया तथा बताया गया कि पूरे राजस्थान में प्रत्येक संभाग की दूरस्थ ताल्लुकाओं को चयनित कर वहां आदर्श विधिक सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है जिनमें अजमेर संभाग में मेड़ता न्यायक्षेत्र के अन्तर्गत ताल्लुका विधिक सेवा समिति, जायल में आदर्श विधिक सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती तसनीम खान ने बताया कि इस आदर्श विधिक सेवा केन्द्र का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में लोगों का मार्गदर्शन करना है। तथा पीड़ित प्रतिकर प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्तर पर समयबद्ध तरीके से निस्तारित किए जायेंगे।

साथ ही सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, जायल प्रीति व्यास एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय जायल, श्री शैलेन्द्र राज गोस्वामी ने भी आदर्श विधिक सेवा केन्द्र के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। ताल्लुका विधिक सेवा समिति सचिव श्री मनीष गौड़ ने बताया कि इस आदर्श विधिक सेवा केन्द्र में सीआईएस, ई-फाईलिंग, आॅनलाईन जुर्माना भुगतान, मुकदमों के विवरण के संबंध में पूछताछ, वीडियो काॅन्फ्रेंस एवं वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई/गवाही की व्यवस्था आदि सुविधाऐं प्रदान की जायेगी। इस उपलक्ष्य में श्री भाटी द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता श्री दशरथ सिंह राठौड़, श्री हनुमानराम मण्डा, श्री बस्तीराम ढाका, श्री योगेश शर्मा, श्री हरीश पारीक, श्री मुकेश बीड़ियासर, श्री मुन्नीलाल कड़वासरा, श्री ओमप्रकाश गोदारा, श्री शैलेन्द्र सिंह कालवी, श्री इन्द्र सिंह राठौड़ व श्रीमती प्रियंका नवहाल उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किये। तथा न्यायालय स्टाफ में रीडर श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री नथमल गौरा, श्री हनुमान प्रसाद, श्री गोविन्द गुरावा, श्री चतुर्भुज, श्री इन्द्रजीत, श्री रिंकू मीणा, श्री हरि चांगल, श्री विजय टेलर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]