[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण गांव में पिछले 2 दिनों से हो रही है अच्छी बरसात


रूण फखरुद्दीन खोखर

किसानों के चेहरे खिले

रूण-गांव रूण में पिछले 2 दिनों से अच्छी बरसात हो रही है ।मंगलवार और बुधवार को दोनों दिन दोपहर बाद लगभग 1 घंटे से ज्यादा अच्छी बरसात हुई। वहीं बरसात होने से पशुपालकों और किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है।

किसानों ने बताया कि इस बरसात से फसलों को फायदा मिलेगा वही पशुपालकों को खुशी इस बात की है कि चारों ओर प्रचुर मात्रा में चारा मिल रहा है जो पशुओं के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक है और इससे दूध और खून की मात्रा भी बढ़ जाती है।

इसी प्रकार पिछले 1 सप्ताह से गर्मी और उमस से परेशान ग्रामीणों को 2 दिनों से हो रही बरसात से अच्छी राहत मिली मिली है, वही बरसात होने पर बच्चों और बड़ों ने बरसात में नहाने का मजा लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]