[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण जूनियर टीम ने जीता खिताब


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- नोखा चांदावता के दाता गुलाबदास स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रवक्ता गजेंद्र सेन ने बताया दाता गुलाबदास महाराज अंडर 20 सीजन प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला रूण की टीम ने नोखा की टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

नोखा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित बारह ओवरों में नौ विकेट खोकर मात्र 54 रन बनाए, जवाब में रूण की टीम ने मैन ऑफ द मैच रहे गणेश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से मात्र 5 विकेट खोकर 8 वे ओवर में ही जीत हासिल कर ली । विजेता टीम को 11000 रुपयों के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई और प्रतियोगिता में उपविजेता रही नोखा की टीम को 5100 सौ रुपए और ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट में मात्र 13 वर्षीय युवराज चांगरा को सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने का खिताब मिला ।

इसी के साथ नोखा टीम के रामेश्वर सोलंकी को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया। भजन सम्राट सुखदेव महाराज ने बच्चों को बेट के लिए 2500 रुपए नगद भेंट किए और जीवन में खेलों का महत्व बताते हुवे अनुशासित बनने की बात की। इस मैच के रेफरी एपी सांखला और रामकिशोर ताड़ा थे और निर्णायक कमेटी में गजेंद्र सैन, ओम गुरु, हरेंद्र भाटी, दिनेश बैंदा ,जेपी सांखला और पप्पू बैंदा थे। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सुरेंद्र गुरासा, पूनम चन्द गुरासा, महेंद्र भानु ने टीमों को नगद पुरस्कार और ट्राफियां भेंट की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]