[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नगर परिक्रमा की तैयारी को लेकर हुआ बैठक का आयोजन



लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी स्थिति चारभुजा नाथ मंदिर में नगर परिक्रमा कि तैयारी को लेकर चारभुजानाथ नगर परिक्रमा संघ के सदस्यों कि बैठक का हुआ आयोजन दो दिवसीय परिक्रमा संघ के पदाधिकारियों एवं एडवोकेट राम किशोर तिवारी के श्यामसुंदर रूणवाल चारभुजा मंदिर में इस परिक्रमा की तैयारी को लेकर सभी सदस्यों से चर्चा की गई परिक्रमा संघ पदाधिकारी एडवोकेट राम किशोर तिवारी ने बताया कि हर 3 वर्ष बाद अधिक मास में उपखंड मुख्यालय पर ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है

इसी के तहत 1 अगस्त पूर्णिमा को सुबह 6:00 बजे चारभुजा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा का पद यात्री के रूप में शुभारंभ किया जाएगा जिसमें सैकड़ों पदयात्री रवाना होकर विभिन्न स्थानों से होकर गांव ढाणियों से होकर गुजरेगी अगले दिन वापस रिया मुख्यालय चारभुजा मंदिर में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण कर नगर परिक्रमा का समापन होगा इस दौरान बैठक में कैलाश चन्द लाहोटी माणकचंद पाराशर श्याम सुंदर रूणवाल लक्ष्मीनारायण पाराशर प्रेम प्रकाश पुजारी राजू राम माली रामनिवास भाटी ने मेघा माली विनोद कुमार गौड़ रामेश्वर बलदेवा बृजमोहन टाडा मिट्ठु लाल सोनी रमेश पारीक रवि गुर्जर सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]