[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विधायक निर्मलकुमावत के नेतृत्व में भाजपा का प्रति निधिमंडल दिल्ली में, रेल समस्याओं के निवारण हेतु मिला सांसद राठौड़ से ।



फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा एवम नरेना को विश्व स्तरीय स्टेशन की श्रृंखला में शामिल करने को लेकर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी, रेल मंत्री अश्विनीवैष्णव एवम जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार प्रकट करते हुए बधाई प्रेषित की।

इसके साथ ही सांसद राठौड़ को कोरोना काल से पूर्व ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल करने,कोरोना पूर्व की भांति सभी गाड़ियों में एम एस टी लागू करने,फुलेरा के रेलवे हॉस्पिटल को क्रमोन्नत कर विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित करने,नवनिर्मित पुलिया कोएस्केलेटर,लिफ्ट की सुविधाओं से युक्त करने, फुलेरा में रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर कल कारखाना स्थापित करने सहित किशनगढ़ रेनवाल,सांभर एवम नरेना कस्बे की रेल संबंधित विभिन्न समस्याओं काविस्तार से विचार विमर्श कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया ।

जिस पर सांसद राठौड़ उक्त समस्याओं के निदान हेतु पूर्व से ही प्रयासरत थे। उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित रेल उच्च अधिकारियों तथा रेल मंत्रालय,उपरे,महाप्रबंधक, और मंडल रेल प्रबंधक जयपुर,से तत्काल दूरभाष पर संपर्क कर समस्या निस्तारण हेतु वस्तुस्तिथि पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए और अविलंब कार्य वाही हेतु कहां।

इसके साथ ही रेल कर्मचारियों की क्रू लिंक सहित अनेक विभागीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया इस पर भी सांसद ने उच्च रेल अधिकारियों से दूरभाष पर समस्या निदान हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, फुलेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीरप्रसाद जैनउपाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी,मंडल महामंत्री संदीप कुमार जैन. एन डब्लू आर ई यु जनरल सेक्रेटरी महेशसहाय शर्मा, अनिल बंसल,नरेना मंडल महामंत्री राकेश बोहरा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]