फुलेरा (दामोदर कुमावत) राठी फाउंडेशन के संस्थापक राधा मोहन राठी का स्वर्गवास सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हो गया। स्वर्गीय राठी जी की आत्म शांति के लिए बुधवार को जैन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें फुलेरा कस्बे व आसपास के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर स्वर्गीय श्री राधा मोहन राठी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत, ट्रस्टी कैलाश बेनाडा, शिक्षाविद् केजी गोड, भंवरलाल शास्त्री, हरिजीत सिंह, पीसी कामरा, सुबोध छाबड़ा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा, राजू दाधीच दामोदर कुमावत , सुनील दाधीच, संतोषस्वामी, चेतन बड़ीवाल व कमलेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि स्वर्गीय राठी शिक्षा और हमारे प्रेरणा के स्रोत थे, हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी,राठी फाउंडेशन ट्रस्टी कैलाश बेनडा ने बताया कि स्वर्गीय राठी की कर्मभूमि फुलेरा ही रही है, वै रेलवे स्कूल में वरिष्ठ शिक्षक के पद पर थे तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों में तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान रहा है।
सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने फुलेरा छोड़ दिया था, परंतु उनका लगाव यहां के विद्यार्थियों से ही सदैव लगा रहा और उनके इस लगाव को देखते हुए उनके बड़े पुत्र के के राठी ने फुलेरा के विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राठी फाउंडेशन की स्थापना कर स्वर्गीय श्री राधा मोहन राठी को संस्थापक बनाया उन्होंने पिछले 14 साल में 45 लाख रुपए छात्रवृत्ति देकर यहां के विद्यार्थियों को चोटी पर पहुंचा दिया जो आज कई जगह उच्च पदों पर स्थापित है।