[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राठौड़ के सानिध्य में फुलेरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संसद की कार्यवाही को क़रीब से देखने का अवसर मिला।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के सानिध्य में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रवेश कर संसद की कार्रवाई से रूबरू होने का अवसर मिला, संसद की कार्रवाई देखकर सभी कार्यकर्ता प्रफुल्लित हो उठे।

संसद की कार्रवाई मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह तथा राजस्थान के सभी सांसदों को संसद की बहस में भाग लेते हुए देखने का अवसर मिला वही हमारे सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान के भीलवाड़ा की 14 वर्षीय बच्ची के साथ गठित घटना के बारे में राज्य सरकार व विपक्ष के सांसदों को खरी खोटी सुनाई।

इस अवसर पर फुलेरा से पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक, विहिप के जिला अध्यक्ष शिवजी राम कुमावत, गोविंद सिंह बडगूजर, अनिल शर्मा, महावीर बेनाड़ा, आलोक तिवारी, सुरेश मिश्रा,एड. महेंद्र कुमावत, संजय वार्ष्णेय, विनोद अरोड़ा, विष्णु सेन, कमल शर्मा,रोहित सेन व जितेंद्र बारहट मौजूद थे।



संसद की करवायी में हम सबको संसद में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी, राजस्थान के समस्त सांसदो को संसद की बहस में भाग लेते हुए देखने का अवसर मिला।
कर्नल राज्यवर्धन जी की बहस सुनी जिसमे भीलवाड़ा की 14 वर्षीय बच्ची के साथ गठित घटना के बारे में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने विपक्ष के सांसदों को खरी खोटी सुनाई।

इस अवसर पर फुलेरा से पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा, नेता प्रतिपक्ष संजय पारिक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शिवजी राम कुमावत, गोविंद सिंह बडगुजर, अनिल शर्मा, महावीर बेनाडा, आलोक तिवाड़ी , सुरेश मिश्रा, महेंद्र एडवोकेट, संजय vasney, कमल शर्मा, विनोद अरोड़ा,विष्णु सैन, विस्तारक रोहित सैन, व जितेंद्र बारहठ मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]