फुलेरा(दामोदरकुमावत) विधान सभा क्षेत्र मे खरीफ की फसल मे कीट रोग होने से फसले नष्ट हो रही है ।फसलो की बर्बादी होने से मायूस किसानो ने विधायक निर्मल कुमावत से मिलकर सरकार सै मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।

विधायक निर्मल कुमावत ने कलेक्टर से मुलाकात कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्रकेकिसानों की बाजरा, मूंग, ग्वार, मक्का,ज्वार मूंगफली आदि फसलों में लट एवं कीट का प्रकोप बढ़ने से फसलें पूर्ण रूप से चौपट हो गई,फसलों के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया कि इससेकिसानो में काफी मायूसी छाई हुई है, इसके साथ ही किसानों को फसलों की लागत का मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है,
किसान महंगी दर पर खाद एवं अच्छी किस्म के बीज खरीद कर फसल की बुवाई की है ।लेकिन फसल के हो रहे नुकसान से वह अवसाद ग्रसित हो रहे है,इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कर विधायक कुमावत ने जिलाधीश को अति शीघ्र से पीड़ित व अपेक्षित किसानों को राज्य सरकार से सहायता व मुआवजा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कंपनियों को रिपोर्ट भेजकर एवम किसानों को क्लेम दिलवा कर तत्काल राहत दिलाने को कहा।