[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों में आई रौनक। एक दर्जन सेअधिक जब्त किये दुपहिया वाहन ।

फुलेरा (दामोदरकुमावत) पुलिस थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने नगर पालिका की शिकायत पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हलवाई बाजार से एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन जब्त किए ।

गौरतलब है कि कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना हजारो की संख्या में लोग मजदूरी के लिए जयपुर -अजमेर रेलों से आवागमन करते है जो अपने वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे के व्यापारियों की दुकानों के सामने खड़े करके चले जाते है ।

इससे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं यातायात भी प्रभावित होता है और सडक हादशै की भी सम्भावना बनी रहती हैं। इस समस्या के लिए व्यापारियों ने कई बार नगर पालिका मंडल एवं पुलिस थाने पर भी लिखित एवं मौखिक रूप से तथा सीएलजी बैठक में भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई जाती रही है,

परंतु यह समस्या जस की तस बनी रही जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त था, परंतु आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुएअवैध वाहनों को जब्त किया ,जिससे बाजार में भी रौनक हुई वहीं व्यापारियों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दोडी, व्यापारियों ने नगर पालिका व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]