[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जवाहर नवोदय विद्यालय में विभाजन त्रासदी स्मरण दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन

Kk gwalji nathdwara

नाथद्वारा आज जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में विभाजन त्रासदी स्मरण दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय उप खंड अधिकारी  राजसमन्द एवं उप खंड अधिकारी रेलमगरा के द्वारा किया गया  द्य विदित है कि माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2021 में 14.08.2021 को विभाजन त्रासदी स्मरण दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया था

द् इसी क्रम में नवोदय विद्यालय में  प्रदर्शनी का आयोजन किया गया द्य माननीय उप खंड अधिकारी  राजसमन्द के द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्र दृ छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमको यह स्मरण रहना चाहिए कि ये आजादी हमें बहुत बड़ी कीमत चुका कर मिली है

इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस आजादी को हम आपने दिल में संजो कर रखे और देश के विकास में योगदान करे  द्य विद्यालय प्रचार्य घनश्याम मीना ने इस त्रासदी में शहीद हुए लोगो को श्रधांजलि अर्पित की ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]