अंतराष्ट्रीय मीरां महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया देर रात समिति के साथ साथ मेड़ता उपखण्ड स्तरीय समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को लेकर मुस्तैदी के साथ जायजा लिया।

मेड़ता उपखण्ड अधिकारी अर्चना चौधरी ने मीरां मंदिर पहुंचकर मीरां महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित जानकारी लेकर सभी अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेड़ता डिप्टी नूर मोहम्मद ने उपखण्ड अधिकारी अर्चना चौधरी, मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी व मेड़ता सीआई प्रमोद गौड़ के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर सभी रुको का अवलोकन किया

इस मौके पर समिति अध्यक्ष दसरथ सारस्वत, सचिव पुखराज कमेड़िया, नंदकुमार अग्रवाल , विक्रम गुरु, मार्गदर्शक रविप्रकाश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, नरेंद्र लाहोटी, सहसचिव कैलाश गौड़, सुनील चौधरी, विजय सैन, अभिषेक शर्मा, प्रशांत एबोटी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बिड़ला, मुलसिंह देवड़ा, ऋषि भाटी आदि मौजूद रहे