[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन हुआ।

लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड के ग्राम झिटीया मे श्री रूप रजत गौशाला में एक शाम गौ माता के नाम के पोस्टर का हुआ विमोचन जिसमें श्री रूप रजत गौशाला समिति के कार्यकर्ता वे ग्रामीणजन सुशील आंवला,बलदेव राम,गोदारा राकेश ककडावा,चेनाराम ककडावा काना राम मेघवाल अनील पाराशर गणेश जांगिड़ रामाकिशन आंवला दिनेश शर्मा रामदेव शिवलाल मेघवाल बाबू पप्पू राम अमरा राम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

ग्रामीण सुशील आवाला ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 28-8 -2023 को श्री रूप रजत सेवा समिति झीटीया व ग्रामवासियो के तत्वाधान में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का ग्राम के गौशाला प्रांगण में आयोजित होगी जिसमें आसपास के क्षेत्र के साधु संत सहित गौ भक्त मौजूद रहेंगे।

भजन गायक कलाकार डा. ओम मुंडेल,सुरेश पारीक, देवेंद्र लांबिया,आरती बुगालिया, महिपाल छैला, रविंद्र नाथ सहित कलाकार अपनी सुंदर भजनो कि प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]