[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जीआर पी थाने मे सी एल जी सदस्यो की बैठक सीएलजी सदस्य पुलिस और जनता के बीच बनते हैं सेतु :- गुलजारीलाल


फुलेरा (दामोदर कुमावत) जीआरपी थाने पर गुरुवार की नए सीआई गुलजारी लाल कीअध्यक्षता मे सीएलजी सदस्यौ की बैठक आयोजित हुई । बैठक में सीआई गुलजारी लाल ने उपस्थित सभी सदस्यो का परिचय कर कहा कि पुलिस जागरूक नागरिको की मदद से ही अपराधिक गति विधियो पर अंकुश लगा सकती है ।

उन्होने कहा कि कस्बा हो या रेलवे परिसर, इनमे कही भी कोई सधिंग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दे ।उन्होने कहा कि आपकी सतर्कता ही अपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगा सकती है ।

इससे पूर्व नये सी आई गुलजारी लाल का पुर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजोरा, उपाध्यक्ष संजय पारीक ,सरपंच प्रतिनिधि महेश कुमावत, छत्रपाल कुमावत, हनुमान लाल कुमावत, संजय गुप्ता , नेमीचन्द गुजर ने राजस्थानी परम्परा से साफा पहनाकर कर स्वागत किया ।

मिटिंग मे आरपीएफ केआई पी एफ राजेश सिंह, एएसआई गुगनराम ने भी अपने संबोधन मे कहा कि यदि रेलवे-स्टेशन या रेल परिसर मे कोई व्यक्ति गैरकानूनी गतिविधियो मे संलिप्त हो तो उसकी तुरंत सूचना आरपीएफ अथवा जीआरपी को देकर सम्भावित अपराध रोका जा सकता है ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]