[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बोर्ड परीक्षा में अब्बल रहने पर छात्रा का किया सम्मान। उत्सवर्धन के लिए छात्राको माला व सपा पहनाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम बिचुन स्थित श्री बालाजी पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा सुमन चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव व आसपास के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया विद्यालय के शंकर लाल सैनी ने बताया कि श्री बालाजी पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन(91.20 प्रतिशत) करने पर छात्रा सुमन चौधरी पुत्री शंकर लाल चौधरी का विद्यालय परिवार की ओर से माला व साफा पहनकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर स्कूल की 14 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने पर माला पहन कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाला प्रधान विक्रम सिंह ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय विद्यार्थियों के लिए चुनौती भरा है आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है इस दौर में जो अव्वल रहता है वही श्रेष्ठ है इसलिए विद्यार्थी जीवन में इधर-उधर की बातों से दूर रहकर शिक्षा को जीवन में धार ले और अब्बल शिक्षा प्राप्त करें वही छात्र राष्ट्र का निर्माण करने में अग्रसर होगा,

उन्होंने छात्रा सुमन को पुरस्कार प्राप्त करने पर शाला के विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की बात भी कहीं। इस अवसर पर व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण परेवा, सह निदेशक मीनेश कंवर, परीक्षा प्रभारी रईसअहमद शेख,शाला निरीक्षक शंकर लाल सैनी व पंकज परेवा सहित स्टाफ व संरक्षक सूबेदार हरि सिंह खंगारोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी प्रकार मेहनत करके परीक्षा में अव्वल रहने पर बल दिया। शाला प्रधान ने वार्षिक प्रतिवेदन सुनाया व कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]