[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महिलाओं को सीवर कनेक्शन की जानकारी दी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में व कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से शहर के देशवाली ढाणी में महिलाओं को सीवरेज कनेक्शन की जानकारी देते हुए सीवर के फायदे बताए।

कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, उल्टी दस्त आदि जो हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती है। इसलिए आप सभी कॉलोनी वासी सीवर कनेक्शन करवाए ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि आपके घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा आप सभी को ध्यान रखना होगा कि सीवर लाईन में रसोईं व बाथरूम का कचरा (सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकीन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि) नहीं जाने चाहिये, इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं आपके घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी।
कार्यक्रम में रोहिणी व राधा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]