
लक्ष्मणगढ़ 02 सितंबर। मावलियों की ढाणी निवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसावा बड़ा में पदस्थापित नथमल चुनवाल ने निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के निर्माण के लिए 21 हजार रूपए प्रदान किए हैं।

यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि सरकारी शिक्षक नथमल सैनी ने स्वप्रेरणा से छात्रावास की भावि योजना से प्रभावित होकर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण कार्य में इक्कीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। आर्थिक सहयोग करने वाले शिक्षक नथमल का निर्माण समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Author: Aapno City News







