[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

देशवाल में भजन संध्या आज पोस्टर का हुआ विमोचन


रूण फखरूद्दीन खोखर

गांव देशवाल में आज सोमवार शाम को एक शाम बालाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या कमेटी के सदस्य हरिराम, नरेश, दिनेश, प्रकाश, रुपाराम, रामेश्वर ,मोहन राम और हरिराम सहित अन्य किसानों ने बताया कि आज सोमवार रात्रि में जीएसएस में स्थित हनुमान महाराज के मंदिर में विशाल भजन संध्या के आयोजन में शाम 8बजे आकेली पौधाम महंत रामनिवास महाराज प्रवचनों से भजन संध्या की शुरुआत करेंगें, इसके बाद भजन गायक तुलछाराम भनगांवा और लिखमाराम अमरपुरा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

इसी प्रकार भजनों पर नृत्य कलाकार लकी उड़ान ,भंवर लेगा और निरमा चौधरी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी। वही इस भजन संध्या के आयोजन का पोस्टर का विमोचन किसानों द्वारा करके आसपास के गांव ढाणीयों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]