[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा पुलिस कीआंपरेशन मिलाप के दौरान कार्रवाई, गुमशुदाओ को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द कर किया नेक कार्य ।

फुलेरा (दामोदर कुमावत ) फुलेरा पुलिस ने ‘आंपरेशन मिलाप, के दोरान कार्रवाई करते हुए दो गुमशुदाओ को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द करने मे सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक घर से बिना बताये निकले गुमशुदाओ बालक – बालिकायओ, महिलाओ व अन्य व्यक्तीयो को तलाश कर परिजनो से मिलवाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “आंपरेशन मिलाप “के तहत महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेशचंददत्ता व पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ राजीव पचार, अति रिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ हरिशंकर सोमानी के संयुक्त निर्देश पर वृताधिकारी लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन मे थानाअधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस की विशेष गठित टीम की गई।

कार्रवाई मे गुमशुदा श्रीमती (परीवृतित) को दस्तयाब करने मे पुलिस ने सफलता हासिल की । थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 18-अगस्त को फरियादी राजपाल चोधरी निवासी एलबीएस कालोनी फुलेरा ने थाने मे रपट दर्ज करातेहुये बताया कि उसकी पत्नी बिना बताए कही चली गई। जिसकोगठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से सोनीपत हरियाणा से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया ।

जबकी बीती रात पुलिस को गस्त के दौरान रेलवे-स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए पाये जाने पर उससे पता पूछने पर अपना नाम ,, ,,,कंवर पुत्री श्रवण सिंह निवासी श्यामपुरा पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर बताया तथा घरवालो से नाराज होकर आना बताये जाने पर थाने लाकर उसके वारिसान को बुलाकर सुपुर्द किया ।गुमशुदाओ को दस्तयाब करने मे एएसआई कैलाश चंद, सुरजीत कुमार, मांगी लाल,मनीष कुमार ओर महिला कांस्टेबल श्रीमती कौशल्या देवी की अहम भूमिका रही ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]