रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण- सोमवार को ओलादन में एक कृषि फार्म पर पुष्कर आचार्य भगवान दास महाराज ने कहा कि संसार सब मोह माया है और संसार में ईश्वर भक्ति के साथ-साथ हमें परिवार को भी पालन पड़ता है, लेकिन धन उतना ही कमाओ जितना आपका मन विचलित और शरीर खराब नहीं हो।
ज्यादा धन मन को विचलित कर देता है और शरीर को भी खराब कर देता है। इसी प्रकार इन्होंने लोभ, लालच,नशा को त्यागने की बातें कही और शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान इन्होंने एक से बढ़कर एक दृष्टांत सुनाएं। वही संत हनुमान दास महाराज, माणक महाराज, ईश्वर दास महाराज सहित अनेक संत महात्माओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य ग्रामीण और संत महात्मा उपस्थित थे ।वहीं गुमानराम देवासी की ओर से यहां पर प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।