रक्तदान शिवर का हुआ आयोजन रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं सत्तर चौहान कांग्रेस प्रवक्ता


लोकपाल भण्डारी

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में दूसरा स्वेच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्था के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहिद सिलावट ने बताया कि मदरसा रहमानिया रायका बाग में सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया

मदरसा रहमानिया में शिवर का शुभारंभ मस्जिद के मौलाना जाकिर हुसैन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कालू खान सरपंच गिरधारी लाल माली हाजी मोहम्मद सलीम सिसोदिया ने किया कांग्रेस प्रवक्ता सत्तर चौहान ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान बचाता है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्तियों के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनो की आशाओं को भी जीवित रखना है क्योंकि यह किसी भी रक्तदाताओं को पता नहीं होता है कि उनके द्वारा दान किया गया

रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है शिवर में रक्तदान करने वाले युवाओं को मदरसा के पदाधिकारी ने प्रशंसा पत्र वे स्मृति चिन्ह प्रदान किया आरिफ सिलावट ने बताया कि रक्तदान शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसकी खुशी है आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे शिवर में अजमेर जनाना के डॉक्टर आयुष शर्मा टीम प्रभारी विद्यापति फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर रिया बड़ी सीएससी से मेल नर्स सुनील कुमार कंकणी मुकेश मेघवाल ने सहयोग किया

इस दौरान सचिव व शिवर संयोजन निसार सिसोदिया कोषाध्यक्ष फारुख सिसोदिया सदीक मोहम्मद माणकचंद पाराशर श्याम रुणवाल सदर मोइनुद्दीन रामनिवास भाटी जुगल किशोर मनिहार पूसाराम माली आदि ने शिविर स्थल पहुंच कर रक्तदान दाताओं का सम्मान किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer