[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

समाजसेवी राकसिया ने छात्रावास निर्माण के लिए किया आर्थिक सहयोग


1 लाख रुपए का चैक निर्माण समिति को किया भेंट

लक्ष्मणगढ़ 05 सितंबर। जाने माने समाजसेवी रामगोपाल राकसिया ने निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण के लिए एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि लक्षमनगढ के मूल निवासी सीकरवासी समाजसेवी भामाशाह व्यवसायी रामगोपाल राकसिया ने यहा बन रहे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण के लिए एक लाख रुपए का चैक प्रदान कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि राकसिया ने छात्रावास की योजना से प्रभावित होकर एवं युवाओं के भविष्य निर्माण में सहयोग करने के लिए स्वप्रेरणा से एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया है। निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने छात्रावास निर्माण के लिए राकसिया के द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]