विजन 2030 योजना के तहत मांगे सुझाव।
‘सुरक्षा सखी की सतर्कता, से महिला अपराधों पर लग सकता है अंकुश: सी आई गुलजारी लाल
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर गुरुवार दोपहर 1:30 बजे थानाधिकारी गुलजारी लाल कीअध्यक्षता में सुरक्षा सखी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य सरकार की ओर से विजन 2030 योजना के तहत दस्तावेजों को लेकर उपस्थित सुरक्षा सखियों से विस्तार से चर्चा की गई। थानाधिकारी गुलजारीलाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन के मुख्य द्वार, ट्रेनों आदि जगहों पर संदिग्ध लोगों के होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं अपराधी गतिविधियों को मध्य नजर रखते हुए भी पुलिस को इतला देकर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाए,
इसी के साथ राज्य सरकार एवं महकमें के उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार विजन 2030 के तहत देश में राज्य को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए सुझाव मांगे गए, इस पर सुरक्षा सखियों ने अपने-अपने विचार विमर्श कर चर्चा के दौरान सुझाव दिए, इस मौके पर सुरक्षा सखी पूजा भाटी, एड.सुमित्रासिंह नाथावत, डॉली हेनरी, मंजू कुमावत, संजू कुमावत, आरपीएफ हेड कांस्टेबल ममता, जी आरपी से कल्पना एवंम संतोष देवी सहित स्टाफ मौजूद रहा।