के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर नगर में मंदिर मंडल द्धारा भव्य शोभायात्रा निकालकर कर जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया
इस अवसर पर मन्दिर परंपरा अनुसार ठाकर की के प्रात पंचामृत स्नान के दर्शन करवाए गए इस अवसर पर मन्दिर प्रशासन ने आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन को दर्शन व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए जिसके चलते मनोर्थियो को प्रितम पोली से दर्शन करवाय गए
साथ ही आम आदमी को नगार खाना गेट से होते हुए गोर्वधन पूजा चोक, धोली पटिया, होते हुए अनार चोक होते हुए कमल चोक लालन का बगीचा, होते हुए दर्शन करवाए गए साथ ही जन्माष्टमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा मंदिर मंडल के रसला चोक से प्रारम्भ होकर गांधी मार्ग, चोपाठी, गोविन्द चोक, बड़ा बाजार मंदिर परीकरमा, प्रितम पोली होते हुए रसाला चौक पर पुनः शोभा यात्रा आई
इस अवसर पर शोभा यात्रा मे हाथी घोड़े, के साथ कई श्री कृष्ण के स्वरूप में विभिन्न आलौकिक स्वरूपों में सजाए गए झाकियों को गाड़ियों में सजाकर शोभा यात्रा निकाली गई,, इस अवसर पर पुरषोत्तम पालीवाल,हरी सिंह राज पुरोहित, प्रेम जोशी, उमा शंकर महाकाली, सुरक्षा अधिकारी शंभू सिंह, अश्वनी कुमार धाकड़, के के ग्वाल जी, शम्पदा अधिकारी मेनेजर फाइनेंस, शशि कांत महाकली सहित मंदिर मंडल केकर्मचारियो द्वारा इस शोभा यात्रा को संचालित किया गया।