लोकपाल भण्डारी
मेड़ता सिटी के निजी शिक्षण संस्थान शिशु निकेतन स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के महेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छोटे छोटे नोनिहालों से लेकर बड़े बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार की झांकियों का निर्माण कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
बालकों और शिक्षकों के अथक प्रयास से सुंदर सुंदर झांकियों को सजाया गया जिन्हें देखकर सभी अभिभावको ने बहुत प्रसंशा की ।
झांकियों में लिटिल ब्लॉसम की ओर से श्रीकृष्ण द्वारागोवेर्धन पर्वत उठाते हुए ,माखन चोर,रास लीला,कालिया मर्दन,कृष्ण के प्रति मीरां की भक्ति,गीता ज्ञान,विष्णु के अवतार,कृष्ण की जीवनी,भीष्म पितामह मृत्यु सैया पर,बृज की रासलीला कैलास पति संग,पूतना वध व छप्पन भोग की प्रमुख रही।
कार्यक्रम में व्यवस्थापक नरेश प्रभाकर,प्रधानाचार्या सुनीता प्रभाकर व सचिव अभिषेक प्रभाकर ने छप्पन भोग झांकी के समक्ष श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी झांकियों को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की जिन्हें देखकर सभी अभिभूत हुए और बच्चों की खूब प्रसंशा की।