[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गोगानवमीका त्योहार मनाया गोगाजी के निशान ध्वज के साथ वाल्मीकि समाज ने निकाला जुलूस

रिपोर्टर–विमल पारीक
कुचामनसिटी।
वाल्मीकि समाज की ओर से शुक्रवार को आराध्य देव वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव परंपरागत रुप से श्रद्धा-भक्ति और उत्साह से मनाया गया। समाज के लोगों ने शनिवार शाम को गोगाजी के निशान के झंड़ा के साथ वाल्मिकी बस्ती लीलघरो को मोहल्ला से मुख्य बाजार होते हुए पुरानी धान मण्डी,नया शहर ,सीकर रोड़ ,बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल होते हुए पुनः वाल्मीकि बस्ती तक धूमधाम से जुलूस निकाला गया। विदित रहे

गोगानवमी पर उनके भक्तों ने अपने-अपने घरों में इष्टदेव की थाड़ी (थान-वेदी) बनाकर अखण्ड ज्योति जागरण कर गोगादेवजी की शौर्य गाथा और जन्मकथा सुनकर मनोकामनाएं मांगी गई। समाज के लोग इस प्रथा को जाहरवीर का जोत कथा जागरण कहते हैं। गोगाजी के विशाल जुलूस के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई साथ ही जगह-जगह शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]