फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर माल लदान बढ़ाने के उद्देश्य से लदान पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लदान बढ़ाने को लेकर लदान पार्टियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई,चर्चा के दौरान मशीनों के द्वारा लदान उतराई डैमरेज वारफेज का ऑन लाइन भुगतान, पीस मील योजना इत्यादि पर चर्चा की गई, साथ ही रेलवे के साथ बेहतर समन्वय कर व्यापार को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई ।
जिससे व्यापारियों के साथ-साथ रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हो एवं नई रेल योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न सुझावों के साथ सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता निभाने का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीषकुमार गोयल,संजीव दीक्षित,व. मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, मंडल सुरक्षाआयुक्त ज्योति मणी, मंडल परिचालन प्रबंधक – राजेशकुमार,मंडलवाणिज्य प्रबंधक सुखाराम,सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश गहलोत उपस्थित थे।