बाराणी में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता 17 व 19 आयु वर्ष वर्ग में छात्रा पहलवानों ने दिखाया दमखम, दर्शकों ने दिलाया जोश

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में 8 अगस्त को प्रारंभ हुई चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालिकाओं की कुश्ती स्पर्द्धा हुई। 67 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 आयु वर्ग (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय) खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 11 सितंबर को होगा।

इस प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय दिवस में बालिकाओं की 17 वर्ष की स्पर्द्धा हुई। बालिकाओं की 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में 36 किलो वर्ग में वीर तेजा शिक्षण संस्थान , मूंडवा की अर्चना प्रथम, स्थानीय विद्यालय बाराणी की विकीना द्वितीय, विवेक टेक्नो स्कूल गोगेलाव की बालिका द्रोपदी गोदारा तृतीय रही वहीं 43 किलो वर्ग में विवेक टेक्नो स्कूल गोगेलाव की निरमा प्रथम, बाराणी की किरण द्वितीय, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, जायल की योगिता पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 46 किलो वर्ग में बाराणी की रवीना प्रथम विजेता, जय श्री करणी स्कूल भूंडेल की संगीता कंवर द्वितीय विजेता, जायल मॉडल स्कूल की अमिषा तृतीय विजेता बनी।

49 किलो वर्ग में जायल की जिज्ञासा लखारा प्रथम, बाराणी की सुमन द्वितीय, भदवासी विद्यालय की जास्मीन तृतीय विजेता बनी। 53 किलो वर्ग में बाराणी विद्यालय की माया प्रथम, भदवासी की द्रोपदी पणिचा द्वितीय, भूंडेल विद्यालय की दीपिका राठौड़ तृतीय विजेता बनी। 57 किलो में मूंडवा की कोमल जाट प्रथम, जायल की मोनल यादव द्वितीय व बाराणी की प्रियंका ताडा तीसरे स्थान पर रही। 61 किलो वर्ग में पूजा जाट प्रथम, बाराणी की प्रियंका गोदारा द्वितीय व खींवसर का प्रतिनिधित्व करने वाली भूंडेल पूजा कंंवर तृतीय विजेता बनी। इसी प्रकार सुमन रावत, मैना व बाराणी की रवीना अपने-अपने किलो वर्ग में प्रथम तथा राधा, मोनिका द्वितीय तथा सुनीता बिश्नोई, उजाला तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक रामूराम सैनी, धर्मेंद्र बेड़ा व परमेश्वर सारण द्वारा रेफरी की भूमिका का निर्वहन किया गया वहीं कांतिलाल जोशी मेट चेयरमेन रहे। स्कोरर के रूप में उदय सिंह, प्रेमाराम व भागीरथ गोरचिया की प्रमुख भूमिका रही। ड्रोज कंट्रोलर के रूप में शारीरिक शिक्षक नरेंद्र सिंह, सुखराम सिरोही ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया वहीं नंदूराम सींवर टाइम कीपर रहे।


इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य महंत परमेश्वर गिरी महाराज, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक मगनाराम गोदारा, प्रतियोगिता संयोजक अमित कुमार, वार्ड पंच मगाराम गोदारा, मेघाराम सारण, कालूराम सारण, मो. यूसुफ पठान, भागीरथ स्वामी, कुशाल सिंह, निंबाराम, दिनेश शर्मा, मानाराम गोरा, मानमल सारस्वत, दिनेश बिश्नोई, मनसुखाराम बिश्नोई, अनिता सींवर, रंजना, रजनी पुरोहित व कमलराम जांगू सहित अनेक ग्रामीण बंधुओं द्वारा कुश्ती में सहभागी पहलवानों का उत्साह वर्धन किया गया।
दर्शकों के उद्घोष के बीच 19 आयु वर्ग की छात्राओं की प्रतियोगिता रोमांच भरी रही। प्रतियोगिता के 50 किलो वर्ग में जायल ब्लॉक की सीमा लखारा, सेेवडी नागौर की रमणी द्वितीय विजेता बनी। 53 किलो वर्ग में सेवड़ी की सुशीला, गोगेलाव की कुलराज राठौङ ने द्वितीय पायदान पाया। 55 किलो में कोमल जाट व उर्मिला प्रथम व द्वितीय विजेता रही।
57 किलो में संतोष प्रथम व लीला कंवर द्वितीय रही। 59 किलो में अलंकार चौधरी प्रथम, धापी द्वितीय विजेता बनी। 62 किलो में कुमकुम सेन प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। 65 किलो में नंदनी भाटी प्रथम विजेता बनी वहीं बाराणी की संजू द्वितीय विजेता बनी। 68 किलो में भानुप्रिया प्रथम व पूजा द्वितीय विजेता बनी । 72 किलो में ललिता प्रथम व भदवासी की मोनिका द्वितीय विजेता बनी। 76 किलो भार वर्ग में मनीषा प्रथम व निरमा कंवर द्वितीय विजेता बनी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer