छात्रावास की योजना से प्रभावित होकर आगे आकर की पहल
लक्ष्मणगढ़ 11 सितंबर। यहां के वार्ड 39 की मूल निवासी मुम्बई की जानी मानी चार्टेड एकाउंटेंट ने लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण की योजनाओं से प्रभावित होकर इक्यावन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि *युवा उद्यमी राधेश्याम गौड़ की सुपुत्री मुम्बई की चार्टेड एकाउंटेंट रीतू गौड़ ने छात्रावास निर्माण के लिए 51हजार रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान* किया है। छात्रावास को मिलें आर्थिक सहयोग के लिए छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने सीए रीतू का धन्यवाद ज्ञापित किया है।