फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी शाखा फुलेरा की मासिक बैठक रविवार को सांय खेल मैदान के पास वरिष्ठ नागरिक कार्यालय पर रमेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई। सर्वप्रथम दिवंगत साथियों को मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई ।
इसके पश्चात नए सदस्यो पुरुषोत्तम शर्मा, घनश्याम जांगिड़, कैलाश चन्द आर एमएस, प्रमोद माथुर, शंकर लाल मीणा, का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सचिव लाल चंद कुमावत ने बताया कि पेंशन अदालत में 60 कैस आए हैं,यह पेंशन अदालत मैं निपटारे हेतु जयपुर ले जाए जाएंगे परंतु, 20 सितंबर 2023 को होने वाली पेंशन अदालत अब 26सितंबर 2023को होगी,
इस मौके पर महेश सहाय शर्मा ने पेंशन अकाउंट की विस्तृत जानकारी दी ओर वार्षिक बोर्ड में आते-जाते समय चाय नाश्ते का प्रबंध करने वाले साथी रामधन मीणा व रामजीलाल मीणा को धन्यवाद प्रेषित किया तथा पेंशनर की समस्या पर अपने विचार रखें, सहायक सचिव श्याम लाल सैनी ने पेंशनर्स को अपनी पेंशन सेविंग अकाउंट के स्थान पर पेंशन अकाउंट में स्थानांतरित करवाने का सुझाव देते हुए इससे होने वाले फायदे के बारे मे बताया,मासिक सभा को रमेश चंद कुमावत, रमेश चंद वर्मा, सी पी त्रिपाटी, महेशसहाय शर्मा, लालचंद कुमावत आदि ने संबोधित किया, सभा में गुलाबचंद जांगिड़, शेषनारायण सैनी, बजरंग सिंह, किशन लाल माली, मुंशीलाल, वीरेंद्र बंसल, राजकुमार, राम प्रसाद, चेनाराम, सुमित्रा नाथावत, गिरधर गोपाल, राधेश्याम यादव, राम सिंह परमार,श्यामसुंदरअग्रवाल, हरीश माथुर, ललित ओबेरॉय, नेमीचंद सहित पेंशनर्स ने भाग लिया।