[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पहुंचने का किया आह्वान

रूण फखरूद्दीन खोखर

पीले चावल बांट लोगों को दिया निमंत्रण
रूण.भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 सितंबर को खींवसर आएगी। इसी रैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण देने हेतु पदाधिकारी गांव गांव में घूम घूम कर पीले चावल दे रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा नेता भागीरथ मेंहरिया, जिला उपाध्यक्ष कानाराम पालीयाल ने दधवाडा कस्बे सहित आसपास के गांव गागुडा, सिराधना, दधवाडी ,ओलादन ,देशवाल नोखा चांदावता ,रोल चांदावता, भाटियों की ढाणी, हरसोलाव और शिव सहित अनेक गांवों में जाकर भाजपा परिवर्तन रैली को लेकर पीले चावल बांटे और आगमी 18 सितंबर को खींवसर में आयोजित होने वाली परिर्वतन यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चांदावत आईटी सेल जिला संयोजक मनीष वैष्णव, मण्डल कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मण्डल सहसंयोजक दिनेश देवासी, अल्पसंखयक मण्डल मोर्चा अध्यक्ष कालू खां, अर्जुन सिंह,महामंत्री गोविंद देवासी, प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]