एन डब्ल्यू आर ई यू 365 दिन रेल कर्मियों व उनके परिवारजनों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है:-केएसअहलावत,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर गुरुवार को यूनियन के मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत के नेतृत्व में फुलेरा में स्थित सभी रेल विभागीय कार्यालय पर रेल कर्मचारीयों से जनसंपर्क कर यूनियन समर्थित बैंक संचालक पद के लिए प्रत्याशी हमीर सिंह चुनाव चिन्ह बल्ला को वोट व समर्थन देने का आग्रह किया।
एन डब्ल्यू आर ई यू के मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत अपने यूनियन पदाधिकारीयों ,सदस्यों एवं लवाजमें के साथ फुलेरा में रेलवे कार्यालय एवं कर्मचारियों के साथ चुनाव समर्थन पर चर्चा करते हुए उन्होंने रेल पथ निरीक्षक के कार्यालय पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन डब्ल्यू आर ई यू 365 दिन रेल कर्मचारीयों एवं उनके परिवारजनों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है,
उन्होंने सभी रेलवे विभागों के कर्मियों को कहा कि हमारा प्रत्याशी सदैव रेल कर्मियों को बैंक संबंधी कार्यों को सेवा रूप में ही करता रहेगा, इसलिए सभी बैंक सदस्यगण रेल कर्मचारी अपना अमूल्य मत व समर्थन हमीर सिंह चुनाव चिन्ह बल्ला को दे। इस मौके पर यूनियन नेता नरेंद्र चाहर, एसके माथुर बीएल मीणा किशन लाल जाट मदन सिंह प्रहलाद राय मनोज कुमार कुमावत भव्य ओबेरॉय अभिषेक दिक्षित लाड साहब मीना की उपस्थिति में रेल पथ कार्यालय पर सी पी डब्लूआई रजनीश मीणा ने मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत का माला व सफा पहनकर स्वागत किया।
इसी प्रकार फुलेरा के मुख्य लोको निरीक्षक प्रेमचंद वर्मा ने मजदूर संघ छोड़कर स्वतंत्र रूप से रेलवे कोऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के प्रत्याशी के रूप में अपना परचम लहरा रहे ने अपने साथियों के साथ चुनावी समर को त्रिकोणात्मक बनाते हुए चुनावी फिजा को रोचक कर दी, उन्होंने शुक्रवार को फुलेरा किशनगढ़ के मध्य रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत बैंक सदस्यों व रेल कर्म चारियों से संघन संपर्क कर अपने पक्ष में भारी बहुमत से विजय बनाने की गुहर लगाई,उन्होंने बैंक सदस्यों एवं रेल कर्मचारियों को विश्वास दिलाया है कि मुझे जिस प्रकार रेलवे इंस्टिट्यूट के चुनाव में आपने अपना मूल्य वोट देकर विजय बनाया और में आपके समक्ष मैत्री, सरल और सद्भाव रखते हुए सदैव आपके साथ जुड़ा रहकर रेलव रामलीला जैसे धार्मिक कार्यों में भी पूर्ण सहयोग किया है, मैं आशा करता हूं की बैंक संचालक पद पर मुझे सहयोग होगा तो रेल कर्मचारी हितों के लिए में सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने किशनगढ़ गहलोता साखुन, नरेना सहित रेलवे स्टेशनों एवं बिटवीन सेक्शन में रेल कर्मचारियों से संपर्क साध कर वोट व समर्थन मांगा इस मौके पर प्रेमचंद वर्मा के साथ एसके मीना, भगवान सहाय, मुकेशवर्मा, रामचंद्र चौधरी, वीरकुमार, बाबूलाल माली, सहित समर्थक साथ थे।